रिपोर्ट- अमित कुमार
-बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद के रष्ट्रीय महासचिव और राजद के प्राथमिक सदस्यता से श्याम रजक ने राजद से त्यागपत्र दे दिया है । मीडिया से बातचीत में श्याम रजक ने अपने त्यागपत्र को लेकर शायराना अंदाज़ में कहा कि शतरंज का शौकीन नहीं था तो मैं धोखा खा गया । वह मोहरा चल रहे थे मैं रिश्ता निभा रहा था । मैं मोहरा को रिश्ता समझ रहा था वह रिश्तो को मोहरा समझ रहे थे । शतरंज के शौकीन के सवाल पर श्याम रजक ने कहा कि जो शतरंज खेलना जानता है वो शौकीन है । मैं शतरंज कभी खेला नहीं हूँ । धोखा खाने के सवाल पर श्याम रजक ने कहा कि सब आप लोगों को जानकारी है । सब आप लोग जानते हैं । आप बिहार को समझते हैं । सभी दलों को समझते हैं । बिहार की जनता को समझते हैं । कहां कौन किसको धोखा दे रहा है आपसे ज्यादा कौन जानेगा ? आगे की रणनीति के सवाल पर श्याम रजक ने कहा कि आगे मेरे सामने इस्तीफा देने के बाद दो ही विकल्प है । या तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूं, या अपने विजन को मंजिल तक पहुंचाने के लिए किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ने का काम करूँ । जेडीयू से जुड़ने के सवाल पर कहा कि इस्तीफा देने के बाद मेरे सामने द्वार खुले हैं । मैं सोचूंगा, लोगों से राय लूंगा उसके बाद निर्णय लूंगा क्या करना है । श्याम रजक ने कहा कि राजद के निर्माण में भी मैं साथ रहा और राजद के नजदीक भी रहा । सब समय-समय की बात है । पहले कांग्रेस कहां थी अब कहां है । भारतीय जनता पार्टी पहले कहां थी । अब कहां है । समय के अनुसार सब चीज बदलता है ।
बाईट:—श्याम रजक, पूर्व राजद नेता