रिपोर्ट- अमित कुमार
राजद पर्देश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
राजद मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव का बयान
बिहार सरकार ने अपने मंत्रियों को yऔर z सिक्योरिटी देने की घोषणा की है
सरकार के इस फैसला से सरकार ने एक विषय पर मोहर लगा दी है
बिहार में मंत्री भी सुरक्षित नहीं है अपराध की घटना को लेकर
नीतीश कुमार की सरकार ने दलितों को y और z की सिक्योरिटी नहीं दिया है
लेशी सिंह को लेकर खतरा का हवाला दिया गया है गृह विभाग द्वारा
क्या खतरा है इसको क्यों नहीं साझा किया गया है
बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान को भी नहीं दिया गया है विशेष सुरक्षा
नीतीश कुमार के चेहरे का हाव भाव उन्हें अचेत बता रहा है
घर में सोया हुआ व्यक्ति भी बिहार में सुरक्षित नहीं है
घर से बाहर निकाला हत्या हो गया हाजीपुर में
मंत्रियों को जो पहले से सुरक्षा मौजूद है उन्हें और सुरक्षा दी गई है x y zश्रेणी की
बिहार में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है बिहार की हत्या और पिटाई हो रही है
बिहार में सुरक्षा उनको दिया जा रहा है जो खुद बूथ लूटने का काम किया है
नाम बताने की जरूरत नहीं है बिहार में सभी लोग उनको पहचानते हैं
बिहार में कई मंत्रियों को जो x y z की सिक्योरिटी नहीं दी गई है सरकार बताएं क्यों नहीं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नही रिटायर आईएएस अधिकारि सरकार चला रहे हैं
बिहार में अगर सुशासन है तो सृजन की घटना और शेल्टर हो मुजफ्फरपुर की घटना को भी बताया जाए
बिहार में अपराध अन कंट्रोल्ड है भरोसा उठ गया है लोगों का
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक के इस्तीफा पर शक्ति यादव का बयान
राजद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक थे
किस हालत में श्याम रजक आए थे राजद
में
राजद ने उन्हें राजनीतिक ऑक्सीजन दिया
श्याम राजा के शतरंज के खिलाड़ी है मोहरे वह पहचानते हैं
श्याम रजक की पुरानी आदत है इधर से उधर जाने का
पार्टी बड़ी होती है व्यक्ति बड़ा नहीं होता है