Search
Close this search box.

पप्पू यादव के समर्थक व अंगरक्षक जब जान जोखिम में डालकर दौड़े, चलती राजधानी ट्रेन में चढ़ने,वीडियो वायरल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- निभाष मोदी

पप्पू यादव के समर्थक व अंगरक्षक जब जान जोखिम में डालकर दौड़े, चलती राजधानी ट्रेन में चढ़ने, वीडियो हो गया वायरल

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के समर्थकों व अंगरक्षकों के साथ बड़ा हादसा शनिवार को हो सकता था. राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा करने नवगछिया स्टेशन पर सांसद पप्पू यादव पहुंचे थे. लेट पहुंचे पप्पू यादव किसी तरह अपने कोच में सवार हो गए. लेकिन उनके समर्थक और अंगरक्षक चलती ट्रेन के साथ ही प्लेटफॉर्म पर भागते हुए दिखे. इस घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है जहां प्लेटफॉर्म पर जान जोखिम में डालकर सांसद के समर्थक और अंगरक्षक पप्पू यादव की कोच की ओर दौड़ रहे हैं.

नवगछिया स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस में सवार हुए पप्पू यादव
दरअसल, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शनिवार को नवगछिया स्टेशन पर पहुंचे जहां से राजधानी ट्रेन में वो सवार हुए. नवगछिया स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी स्वागत किया. यहां राजधानी एक्सप्रेस के नवगछिया स्टेशन पहुंचने के बाद पप्पू यादव प्लेटफॉर्म पर पहुंचे थे. हड़बड़ाहट में ट्रेन की बोगी में वो सवार हुए. एक वीडियो सामने आया है जिसमें पप्पू यादव ट्रेन की बोगी में सवार होते हैं और राजधानी एक्सप्रेस खुल जाती है. लेकिन अचानक पप्पू यादव के कुछ समर्थक और अंगरक्षक ट्रेन के साथ ही प्लेटफॉर्म पर दौड़ते आगे बढ़ते हैं.

चलती ट्रेन में दौड़कर चढ़े अंगरक्षक, समर्थक भी पप्पू यादव की ओर दौड़े

बोगी के गेट पर खड़े सांसद को कुछ सामान थमाने उनके समर्थक चलती ट्रेन के बराबर प्लेटफॉर्म पर दौड़ते दिख रहे हैं. गेट पर सांसद खुद खड़े दिखते हैं. सांसद के दो अंगरक्षक भी ट्रेन की बोगी में चढ़ने के लिए दौड़ रहे हैं. ट्रेन अब रफ्तार पकड़ने वाली होती है. किसी तरह भागते हुए अंगरक्षक भी चलती ट्रेन में सवार होते हैं. हालांकि किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई लेकिन ये कदम जानलेवा साबित हो सकता था.

Leave a Comment

और पढ़ें