Search
Close this search box.

कोलकाता और मुजफ्फरपुर कांड के विरुद्ध बेगूसराय में कैंडल मार्च!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट

बेगूसराय में महिलाओं के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला

बेगूसराय में कलकत्ता और मुजफ्फरपुर में रेप और हत्या सहित देश में बढ़ते विकृत मानसिकता के खिलाफ लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बेगूसराय शहर से लेकर गांव तक मेडिकल कॉलेज की छात्रा की रेप और हत्या के खिलाफ लगातार आंदोलन जारी है। शहर में अधिवक्ता नीरज शांडिल के नेतृत्व में दर्जनों छात्र-छात्राएं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शहर के काली स्थान चौक से शहीद स्थल तक कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में शामिल युवाओं ने कहा कि आज देश में विकृत मानसिकता तेजी से फैल रही है जिसका नमूना है कि बंगाल में डॉक्टर के साथ हैवानियत की गई , मुजफ्फरपुर में छात्रा के साथ रेप कर हत्या की गई इसके साथ ही देश के कई हिस्सों में लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसलिए रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर कैंडल मार्च निकाल कर लोगों से विकृत मानसिकता का प्रतिकार करने के साथ-साथ सरकार से अविलंब इस तरह की घटनाओं में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल चला कर फांसी की सजा देने की मांग की गई। जब तक ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर फांसी की सजा नहीं दी जाएगी तब तक अपराधियों में कानून का भय नहीं होगा।
बाइट-नीरज शांडिल्य , अधिवक्ता
बाइट- अभिषेक कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता

Leave a Comment

और पढ़ें