नशे में धुत दरोगा ने एएसआई को मारकर किया लहूलुहान, एसपी ने किया सस्पेंड!

SHARE:

रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार

-जमुई नशे में धुत टाउन थाना के दरोगा ने उत्पाद विभाग के एएसआई को मारकर किया घायल
एसपी ने आरोपित पुलिस अवर निरीक्षक केदार उरांव को किया निलंबित
शराब के नशे में धुत पुलिस अवर निरीक्षक उत्पाद थाना पहुंचकर दिखा रहा था रॉब जमुई सरकार के शराब बंदी कानून की उनके मुलाजिम ने ही जमुई में पोल खोलकर रख दी है। जिनके कांधों पर शराब बंदी कानून को सख्ती के साथ लागू करवाने का दायित्व सौंपा गया है वही आज इस कानून की धज्जियां उधेड़ने पर तुले हुए हैं। ताजा मामला रविवार की दोपहर बाद उत्पाद थाना में सामने आई है। यहां टाउन थाना के पुलिस अवर निरीक्षक केदार उरांव शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे और मौजूद उत्पाद सिपाहियों से बत्तमीजी करते हुए राब दिखाने लगे। इतना ही नहीं नशे की हालत में गाली- गालौज तक कर डाली। उंसके बाद उत्पाद विभाग के एएसआई राकेश सिंह पहुंच गए और समझाने लगे। तभी सिविल ड्रेस में नशे की हालत में टाउन थाना के पुलिस अवर निरीक्षक केदार उरांव ने पिस्टल के बट से एएसआई राकेश सिंह के सिर पर हमला कर दिया, जिससे राकेश सिंह बुरी तरह घायल हो गए। उंसके बाद फौरन उत्पाद विभाग की टीम द्वारा ब्रेथ एनालाइजर मशीन से शराब पीने की पुष्टि की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इधर घायल राकेश सिंह का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है। वहीं टाउन थाना के पुलिस अवर निरीक्षक केदार उरांव के करतूत की भनक एसपी डाक्टर शौर्य सुमन को लग गई। उंसके बाद एसपी ने फौरन उक्त आरोपित पुलिस अवर निरीक्षक को निलंबित कर जांच का आदेश दे दिया। एसपी के त्वरित कार्रवाई से पुलिस महकमा में दहशत फैली हुई है। एसपी के द्वारा की गई लगातार यह तीसरी कार्रवाई है। इससे पहले शनिवार को घुस मांगने के जुर्म में गढ़ी थाना के एसआई आलोक कुमार को निलंबित किया गया था और अवैध बालू में संलिप्तता पाए जाने पर गिद्धौऱ थानाध्यक्ष रीता कुमारी को निलंबित किया गया था। कार्रवाई के बाद एसपी ने अन्य पूलिस पदाधिकारियों को भी सावधान किया है।

बाइट: सुभाष कुमार उत्पाद अधीक्षक जमुई

बाइट:- राकेश सिंह, घायल एएसआई, उत्पाद विभाग

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें