Search
Close this search box.

राजधानी में अपराधियों ने घर के पास ही ठेकेदार को किया छलनी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार

राजधानी में अपराधी एक बार फिर से बेलगांव होते नजर आ रहे हैं ताजा मामला पटना सिटी इलाके के सुलतानगंज थाना क्षेत्र स्थित रानी घाट का है जहां एक व्यक्ति को पांच की संख्या में आया अपराधियों ने घर के गेट के पास ही ताबड़तोड़ 5 से 6 गोलियां सीने में दाग कर मौत के घाट उतार दिया है। मृतक व्यक्ति का नाम शंकर वर्मा बताया जा रहा है जिसका पुराना अपराधी के इतिहास रहा है वही इस पर दर्जनों मामले पटना के कई थानों में दर्ज है इस घटना की जानकारी देते हुए सदर एएसपी सरथ आर एस ने बताया कि मृतक का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है इसपर सुल्तानगंज ,पीरबहोर ,गांधी मैदान और कंकड़बाग थाने में दर्जनों मामी दर्ज हैं।मृतक 18 बार जेल जा चुका है।फिलहाल घटना के असल कारणों की जांच की जा रही है घटना रविवार के साढ़े आठ बजे के करीब का बताया जा रहा है 9 बजे सुल्तानगंज थाने को घटना की सूचना मिली जिसके बाद घटना स्थल से घायल व्यक्ति को pmch लाया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हुई है पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है।

पटना से संजीव कुमार की रिपोर्ट

(नोट)-पटना पीएमसीएच पोस्टमार्टमविभाग के बाहर से समस्त विषय पर पीto सी

बाइट -ए एस पी सदर,पटना सिटी,सरत आर एस

Leave a Comment

और पढ़ें