नगर आयुक्त मुमुक्षु कुमार चौधरी के चेहरे पर वार्ड पार्षद ने पोता कालिख!

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार

नगर आयुक्त मुमुक्षु कुमार चैधरी को वार्ड पार्षद ने लगाया कालिख ,जिसका वीडियो हुआ वायरल।आम अवाम में हो रही है काफी चर्चा।

:- सहरसा में आज शुक्रवार को नगर निगम में वार्ड पार्षद का हो रहा था मीटिंग।जिसमें मेयर बेनप्रिया,उप मेयर गुड्डू हयात,नगर आयुक्त मुमुक्षु कुमार चैधरी,वार्ड पार्षद मोहम्मद ताहिर सहित कई वार्ड पार्षद थे मौजूद।मीटिंग समाप्त होने के बाद वार्ड पार्षद मोहम्मद तारिक ने नगर आयुक्त को कालिख पोता।जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ हो रहा है।यह वायरल वीडियो नगर निगम के आयुक्त मुमुक्षु कुमार चौधरी का बताया जा रहा है और आज शुक्रवार का ही बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की एक वार्ड पार्षद मोहम्मद तारिक नगर आयुक्त मुमुक्षु कुमार को चेहरे पर कालिख पोता है और साथ ही साथ वार्ड पार्षद मोहम्मद तारिक को बॉडी गार्ड ने पकड़ लिया है उसके बाद वार्ड पार्षद नारा भी लगा रहा है नगर आयुक्त की तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी,नगर आयुक्त नगर निगम को लूटना बंद करो ,बंद करो ,बंद करो।

हालांकि इस मामले को लेकर नगर आयुक्त मुमुक्षु कुमार चौधरी के द्वारा अभी तक कोई भी आवेदन नही दिया गया है सदर थाने में ,साथ ही साथ इस इस वायरल वीडियो मामले को लेकर नगर आयुक्त से पक्ष लेने की कोशिस की गई लेकिन ख़बर लिखे जाने तक उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था।वहीं इस वायरल वीडियो मामले को लेकर सदर थाना अधयक्ष सुबोध कुमार ने बताया की मेरे संज्ञान में नहीं आया है और आवेदन अप्राप्त है।आवेदन मिलने के उपरांत वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Join us on:

Leave a Comment