भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त,दो तस्कर गिरफ्तार।

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार!

भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरफ एक नेकसौन कार सहित दो कारोबारी हुआ गिरफ्तार। साइबर डीएसपी प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।

:- सहरसा पुलिस बीते कल शुक्रवार को भारी मात्रा में तकरीबन 2600 पीस प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरफ के साथ दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया। साथ ही साथ एक नेकसौन गाड़ी भी बरामद किया।आज शनिवार को साइबर डीएसपी अजित कुमार सदर थाना में वार्ता कर दी जानकारी।

प्रेस वार्ता के दौरान साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया की बीते कल शुक्रवार की तकरीबन 9 बजकर 30 मिनट में सदर थाना अध्य्क्ष को सूचना मिली कि दो युवक नेकसौन गाड़ी से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरफ लेकर सदर थाना क्षेत्र के बेंगहा बाय पास रोड में किसी कारोबारी को पहुंचाने जा रहा है।इसी गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना की पुलिस और डीआईओ की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुंचा।जहां कारोबारी पुलिस गाड़ी को देखकर वो अपनी गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किया।जिसे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।जब दोनो युवक की तलाशी ली गयी तो कुल 260 लीटर प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरफ बरामद किया गया।साथ ही साथ एक नेकसौन गाड़ी भी बरामद किया गया।

वहीं उन्होंने ये भी बताया की इस मामले को लेकर सदर थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार कारोबारी का नाम दिलबर कुमार पिता सचिन्द्र यादव गांव मजरहट जिला मधेपुरा का रहने वाला है ।और दूसरे कारोबारी का नाम अजय कुमार पिता गणेश प्रसाद यादव गांव बेल्हा घाट जिला मधेपुरा का रहने वाला बताया जा रहा है।गिरफ्तार कारोबारी के पास से पुलिस ने 2600 पीस प्रतिबंधित कफ सिरफ,1 नेकसौन कार,2 मोबाइल बरामद किया गया है।

BYTE :- साइबर डीएसपी अजित कुमार।

Join us on:

Leave a Comment