रिपोर्ट- अरविंद कुमार
समस्तीपुर:एस के मंडल फाउंडेशन के अध्यक्ष के द्वारा कृष्णा इंस्टीटूट एंड पैरामेडिकल साइंसेस के छात्र छात्राओं ने कोलकाता में आर जी कार हॉस्पिटल में हुए ट्रेनिंग डॉक्टर की रेप और हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रकट किया। वही कॉलेज के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर गणेश सिंह ने कहा कि ट्रेनिंग डॉक्टर के साथ जो जघन्य अपराध हुआ है इससे पूरा देश उस बिटिया को न्याय दिलाने में एक जुट है और इसमे जो दोषी है उसे फांसी की सजा का मांग करते है जब तक उन दोषियों को फांसी की सजा नही हो जाती तब तक पूरा देश बिटिया को न्याय दिलाने के लिए विरोध करती रहेगी।उन्होंने बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री से भी मांग की है कि जल्द से जल्द इस जघन्य अपराध में शामिल दोषियों को सजा दिलाये।इस मौके पर एस के मंडल फाउंडेशन के चेयरमैन,एक्सक्यूटिव डायरेक्टर गणेश सिंह,बन्दना दत्ता, पी एन यादव,मोहम्मद मोसिम,राधे सर,मनीष सर के अलावा पूरा कृष्णा इंस्टीटूट के सदस्य और छात्र छात्राएं मौजूद थे।