अवैध बालू खनन मामले में बड़ी कार्रवाई 54 लोग गिरफ्तार, 5 नाव भी जब्त!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

बिग ब्रेकिंग ,,,,पटना पुलिस की बड़ी करवाई ।बिहटा थाना क्षेत्र के सोन नदी दियारा में बालू के अवैध खनन माफिया पर सूचना के आलोक में बड़ी करवाई हुई है।मामले में कुल 54 लोग,5 नाव सहित 5400 CFT बालू बरामद किया गया है।सुअर मरवा ,आमनाबाद और रामपुर में दो टिम जिला पुलिस और stf की संयुक्त टिम ने बड़ी करवाई कि है । सक्सेशन मशीन से लैश नावों से अवैध रूप से बालू निकलने का कार्य कर रहा है।बालू माफिया सिपाही राय का नाम फिर एक बार सामने आया जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

Join us on:

Leave a Comment