महागठबंधन नामक चीज बिहार में है ही नहीं, हम लालू जी से लड़ेंगे और सभी 40 सीटें जीतेंगे – सम्राट चौधरी!

SHARE:

रिपोर्ट – पंकज कुमार!

जहानाबाद पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन कहीं भी बैठक कर ले इस बार बिहार में दाल गलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार के 40 सीट हर हाल में एनडीए जीतेगी ।इसके लिए आम जनता से लेकर तमाम कार्यकर्ता एवं नेता कमर कस लिए हैं। भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर महागठबंधन के नेता घबरा गए हैं और यही कारण है कि ताबड़तोड़ कभी पटना तो कभी बैंगलोर में बैठक कर रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नीतीश कुमार बिहार में कोई फैक्टर नहीं है। सीधा लड़ाई लालू जी के साथ एनडीए का होगा। नीतीश कुमार के शासन से लोग उब चुके हैं आने वाले दिनों में सभी सीटों पर भाजपा एवं उनके गठबंधन के साथी जीत का पताका फहराएंगे ।

Byte – सम्राट चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

Join us on:

Leave a Comment