हम एन डी ए में आ गए हैं तो हम चाहेंगे महागठबंधन खत्म हो जाए, शिक्षा में सुधार के लिये के के पाठक का कदम सराहनीय – मांझी!

SHARE:

रिपोर्ट – अमित कुमार!

जीतन राम मांझी दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली जा रहे हैं ऐसे में जाने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा मगही एक संस्था में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं

शिक्षा मंत्री और केके पाठक के बीच हो रहे विवाद को लेकर जीतन राम मांझी ने कहा शिक्षा विभाग में जो कमियां है उसको ठीक करने का बीड़ा केके पाठक ने उठाया है वो सराहनीय है आज जो शिक्षा की स्थिति है वह बहुत खराब है गरीब घर के बच्चों को हो रही है काफी परेशानी शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का काम कर रहे हैं के के पाठक

रत्नेश सदा ने कहा है कि पूर्व मंत्री संतोष सुमन के काम करने का रिकॉर्ड निकालेंगे उसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा हमें क्या दिक्कत है

हम एन डी ए में आ गए हैं तो हम चाहेंगे महागठबंधन खत्म हो जाए

अफसरशाही आज का नहीं बहुत पहले से ही है जब से नीतीश कुमार सत्ता में आए हैं अफसरों के बल पर ही शासन चला रहे हैं
जनता के लाभ पर कम ध्यान देते हैं शराबबंदी नीति में कितना पैसा जा रहा है बालू नीति में कितना पैसा जा रहा है उनको या तो जानकारी नहीं है अब जान कर भी अंजान बन जाते हैं

बड़े या छोटे पदाधिकारी करोड़ों रुपए कमा रहे हैं शराब और बालू में और जनता जेल में सड़ रही है

Join us on:

Leave a Comment