Search
Close this search box.

अपराधी को पकड़ने के लिए एसएसपी का मॉक ड्रिल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दरभंगा से धर्मेंद्र पांडे की रिपोर्ट!

एक बाइक पर दो अपराधी का हुलिया बता कुछ थाने को पकड़ने का दिया निर्देश!बताए हुलिए के रूप में खुद बाइक पर सवार हो कर निकले एसएसपी!कुछ थाने ने एसएसपी को रोका, पहचान बताने पर हैरान पुलिस ने ठोका सलामी!कुछ मिले लापरवाह, लापरवाही के कारण पांच पुलिस वालों को किया निलंबित!

दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने आज कुछ थानों की परीक्षा अपने स्टाइल में लिया । या यु कहे कि खुद एक तरह का मॉक ड्रिल कर अपने थाने के पुलिस कर्मी के मुस्तैदी का इम्तिहान लिया । इसके लिए एसएसपी बाबू राम ने एक कहानी रची और कुछ थाने को यह सूचना दी गई कि एक बाइक पर दो अपराधी शहर के इलाके में घूम रहा है जिसका हुलिया और कपड़े का रंग भी थाने को बताया गया साथ ही इसे हर हाल में पकड़ने का आदेश दिया ।

मजे की बात यह है कि एसएसपी बाबू राम खुद थाने को बताए हुलिए और कपड़ो के रंग वाले लिबास में बाइक पर सवार होकर शहर में निकल गए ।
एसएसपी शहर के कई थाना इलाके भ्रमण किया एक दी जगहों पर एसएसपी के बाइक को पुलिस ने जांच के लिए रोका लेकिन जैसे ही एसएसपी को पुलिस वालों ने पहचाना हैरान हो गए और सलामी देकर अपने अधिकारी का सम्मान किया वही कुछ जगहों पर एसएसपी को तो किसी पुलिस वालों ने पहचाना ही नही ऐसी जगहों पर एसएसपी के साथ चल रहे उनके गार्ड ने जब परिचय दिया इसके बाद भी पुलिस वाले कुछ देर तक मुह देखते नजर आए । एसएसपी खुद सभी के क्रिया कलाप को अपनी नजर से देख ओर परख रहे थे अंत मे एसएसपी शहर होते हुए बायपास सड़क पहुचे यहाँ तकरीबन पांच मिनट रुके पर कोई पुलिस वाला इन्हें न तो रोका न ही टोका जबकि कुछ ही दूरी पर बहादुरपुर थाने की पुलिस गस्ती जीप लगी थी और सभी एक दुकान में चाय नाश्ता करने में लिप्त थे कोई भी पुलिस वाला एसएसपी के बताए बाइक सवार अपराधी को पकड़ने के लिए सड़क पर तत्पर नहीं दिखाई दिया।तकरीबन दो घण्टो के इस मौके ड्रिल में एसएसपी किसी को पास तो किसी को फेल बताया साथ ही बहादुरपुर थाने के गस्ती दल के सभी पांच पुलिस वालों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया । कुछ को आदत में सुधार लाने की हितायत देकर छोड़ दिया गया तो कुछ थाने के काम पर संतोष भी जाहिर किया ।एसएसपी बाबू राम ने बताया कि बीच बीच मे इस तरह के काम किये जाते है यह एक तरह से थाने में तैनात पुलिस वालों की परीक्षा है इससे पता चलता है कि थाने की पुलिस किसी भी शार्ट नोटिश में अपराध कंट्रोल ओर अपराधी को पकड़ने के लिये कितना मुस्तैद है । ऐसे काम से पुलिस की अलर्टनेस बढ़ती है । उन्होंने बताया कि लापरवाह दिखे बहादुरपुर थाने के पांच पुलिस वालों को निलंबित किया गया जिसमें एक अधिकारी है जबकि तीन महिला पुलिस कर्मी ओर एक पुरुष पुलिस कर्मी शामिल है

1 thought on “अपराधी को पकड़ने के लिए एसएसपी का मॉक ड्रिल!”

  1. बहुत ही बढ़ीया न्यूज थोड़ा लोकल टाइप भी कवरेज करवाये एवं जनता की परेशानिया को भी खबर बना कर प्रकाशित किजिए , धन्यवाद।

    Reply

Leave a Comment

और पढ़ें