Search
Close this search box.

चारा काटने गए युवक की नाव पलटने से मौत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मोतिहारी से अरविंद

डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के पश्चिमी सरोतर पंचायत स्थित सरोत्तर झील में एक युवक की डूबने से मौत की खबर सामने आ रही है।

मृत युवक की पहचान सरोतार गांव के मलाही टोला वार्ड नम्बर 14 निवासी हरेंद्र सहनी का 36 वर्षीय पुत्र बबलू सहनी के रूप मे हुई है। सोमवार देर शाम हुई घटना।घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक युवक झील में नाव से मवेशी के लिए चारा लाने गया था। लौटते वक्त झील के गहरे पानी में नाव खेने के दौरान उसका पतवा फस गया और नाव गहरे पानी में डुब गया।

तथा उसी नाव में दब कर उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने झील के काफी मसक्कत के बाद शव को खोजकर बाहर निकाला। सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष रमण कुमार सहित एसआई राजेश कुमार दलबल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में अंत: परीक्षण हेतु मोतिहारी भेज दिया गया। यहां बता दें कि बबलू के मौत पर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।तथा घर के परिजनों का रो रो कर बूरा हाल है।

Leave a Comment

और पढ़ें