Search
Close this search box.

गाँव में भालू ने डाला डेरा,लोगों में दहशत का माहौल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अश्वनी सिंह की रिपोर्ट :-

वन कर्मियों द्वारा भालू को जंगल की तरफ रुख करने का किया जा रहा प्रयास

गौनाहा,वीटीआर के मंगुराहा वन क्षेत्र के रुपौलिया गांव के दक्षिण सरेह में जंगल से निकल कर भालू ने विगत एक पखवाड़े से डेरा डाले हुए हैं। जिस कारण लोगों में दहशत की स्थिति बनी हुई है। परसा गांव निवासी कासिम खान, मोहम्मद हारुन, मुस्लिम मियां, सागीर खान, मुराद खान, रुपौलिया गांव के अशोक महतो आदि बताते हैं कि भालू विगत एक पखवारे से शुक्ला जी के डेरा के तरफ सरेह में डेरा डाले हुए हैं। जिससे आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को सुबह घास काटने कुछ लोग हरपुर सरेह में तथा कुछ किसान अपने खेतों में लगी फसल को देखने जा रहें थे तो उन लोगों ने दूर से देखा कि भालू बीच रास्ते पर बैठा हुआ है तो लोग भालू को देख कर भगाने लगे। इधर रेंजर सुनील कुमार पाठक ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना मिली है। फॉरेस्टर राजेश कुमार वन कर्मियों के साथ वहां पहुंचकर भालू को रास्ते से हटा दिये है। तथा भालू को जंगल की तरफ रुख करने का अथक प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें