जिला सरपंच पंच संघ के बैठक में पांच एजेन्डों पर किया गया विचार विमर्श!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित प्राथमिक शिक्षक संघ भवन के सभागार मे
जिला सरपंच पंच संघ मधुबनी जिला की बैठक संघ के जिला अध्यक्ष वशिष्ट कुमार झा के
अध्यक्षता में आयोजित किया गया। आयोजित बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष सह घोघरडीहा प्रखंड अध्यक्ष विद्यानंद सिंह ने किया। वही अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सह प्रदेश संयोजक पुष्पेन्द्र ठाकुर ने बैठक के सभु सात एजेंडे पर विस्तार से चर्चा किया।
बैठक को संबोधित करते हुए मधेपुर प्रखण्ड अध्यक्ष मदन कुमार मिश्र ने ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का मासिक नियत भत्ता भूगतान एवं बकाया से संबंधित बातों पर विस्तार से चर्चा किये।
वही सांगठनिक एकता एवं मजबूती पर बल देते हुए संगठन सचिव सह जिला प्रवक्ता देव चंद्र सिंह, रमाशंकर ठाकुर , प्रखण्ड अध्यक्ष, हरलाखी सह जिला उपाध्यक्ष, भोगेंद्र पासवान, अध्यक्ष बासोपट्टी प्रखंड सह जिला महासचिव हीरालाल यादव, प्रवक्ता सह जिला कार्य समिति सदस्य, उपेंद्र कुमार सिंह, दशरथ साह, संरक्षक मंडल सदस्य, लाल मोहम्मद पमारी संगठन सचिव, हरलाखी, आदित्य कुमार सिंह, अध्यक्ष, झंझारपुर, जाकिर हुसैन, घोघरडीहा, नंद किशोर यादव, प्रखण्ड उपाध्यक्ष, अजय कुमार वर्मा, मधवापुर, महेश साह, हरिदेव यादव, प्रमिला देवी, कविता यादव, बेनीपट्टी प्रखण्ड सह जिला कार्य कारिणी सदस्य, राम उद् गार साह , संगठन सचिव, घोघरडीहा, सरपंच प्रतिनिधि, सहदेव साह, पिंकू पासवान, सरपंच प्रतिनिधि ग्राम कचहरी सरौती,घोघरडीहा, सरपंच प्रतिनिधि एकडारा, मधेपुर, सहित प्रखण्ड वार सभी उपस्थित संगठन पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार वयक्त किये।
राज्य स्तरीय सांगठनिक रिपोटिंग प्रस्तुत करते हुए प्रदेश संयोजक पुष्पेन्द्र ठाकुर ने विगत विभिन्न आंदोलन कार्यक्रम, विभागीय वार्ता, आगे की सांगठनिक रणनीति, आगामी 23 दिसम्बर 2024 को सतरहवीं जिला सरपंच पंच संघ का स्थापना दिवस समारोह जिले के फुलपरास अनुमंडल मुख्यालय अवस्थित कार्यक्रम स्थल पर पूर्व की भांति धुम धाम से मनाने हेतु तैयारी बैठक फुलपरास में अविलंब करने का निर्णय लिया गया। वही शोक प्रस्ताव पर दो मिनट का मौन धारण करते हुए ग्राम कचहरी पाली के सरपंच नबोनारायण झा, बेनीपट्टी प्रखण्ड, सुनील मंडल सरपंच, मधवापुर प्रखण्ड सहित अन्य पंच सरपंच के असामयिक निधन पर श्रधांजलि अर्पित की गयी।
बैठक में ग्राम कचहरी के प्रति प्रशासनिक उदासीनता, विभागीय लापरवाही, पुलिस प्रशासन का असहयोग एवं विभिन्न मुद्दे पर विस्तृत विचार विमर्श की गयी।
अंत में जिलाध्यक्ष वशिष्ट कुमार झा के द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ ही आयोजित बैठक की कार्यवाही को समाप्त किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें