सबकी सहमति से हुई थी शराबबंदी अब सवाल उठाना सही नहीं- विजय सिन्हा!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

बिहार में हो रहे जहरीली शराब से मौत को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है उसको लेकर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि
सबकी सहमति से बिहार में शराबबंदी की गई थी लेकिन यह जहां घटना घटी है उसे जिला में पहले भी घटना घट चुकी है लेकिन इस बार बहुत दिनों के बाद फिर से जहरीली शराब से मौत हुई है सरकार संज्ञान ली है और जांच कर रही है ।विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव में हिम्मत है तो वह बताएं शराबी को टिकट नहीं देंगे और जो शराब माफिया हैं उसको टिकट नहीं देंगे लेकिन जितना भी शराब माफिया है उसका कनेक्शन कहीं ना कहीं राष्ट्रीय जनता दल से है शराब के कारोबार करने वाले उम्मीदवार बनते हैं आरजेडी से और बाहर से ढोल बजाते हैं उन्होंने कहा कि दोहरा चरित्र और दोहरा भाषा बंद करें तेजस्वी यादव इसके साथ ही साथ विजय कुमार सिन्हा से जब सवाल किया गया कि जवाब विपक्ष में थे तब आप शराब बंदी को फ्लॉप बता रहे थे तो उसको लेकर उन्होंने कहा कि शराब बंदी सबकी सहमति से हुई थी लेकिन उस समय आरजेडी का कनेक्शन जुड़ा हुआ था और आज भी हम कह रहे हैं कि इस घटना के पीछे आरजेडी का हाथ हैं।
बाइट– विजय कुमार सिंहा उप मुख्य मंत्री

Join us on:

Leave a Comment