रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
हर पीड़ित को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है। अपराध पर नियंत्रण किया जायेगा ताकि आम नागरिक सुरक्षित रहे। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिसिंग को बेहतर बनाया जायेगा। यह बातें मिथिला क्षेत्र के आईजी राजेश कुमार ने मधुबनी एसपी सुशील कुमार के साथ क्राइम कंट्रोल एवं बेहतर पुलिसिंग को लेकर समीक्षात्मक बैठक के दौरान पत्रकारो को बताया। इस दौरान आईजी राजेश कुमार ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा अपराधियों को चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। फरार चल रहे वारंटियों को जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिया गया है। सभी थाना अपने क्षेत्र मे मुस्तैदी से गश्ती करेंगे। कार्य मे लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।