रिपोर्ट- अमित कुमार!
पटना। छपरा और सिवान में हुई शराब कांड के बाद कई गंभीर रूप से प्रभावित मरीजों को पटना के पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल) में रेफर किया गया है। पीएमसीएच के अधीक्षक ईएस ठाकुर ने बताया कि 20 से ज्यादा मरीज अस्पताल में लाए गए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। इनमें से एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक को आईसीयू में भर्ती किया गया है।
अधीक्षक ने कहा कि कुल चार मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि पांच अन्य की स्थिति गंभीर बनी हुई है। फिलहाल डॉक्टर पंकज के नेतृत्व में पूरी जांच चल रही है और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मरीजों की ऐसी हालत किस कारण हुई है।
हालांकि, प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, दो मरीज गंभीर अवस्था में लाए गए थे, जिनमें से एक की मौत हो गई और बाकी मरीजों की हालत स्थिर है। डॉक्टरों की टीम पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और उपचार जारी है।