खैनी दुकानदार को गोली मारने के 3 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आरा/आशुतोष पाण्डेय!

भोजपुर पुलिस के द्वारा अपराधीयो के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए कोईलवर थानान्तर्गत खैनी दुकानदार को गोली मारने की घटना में शामील 03 अपराधकर्मी को किया गया गिरफ्तार,उक्त बातें भोजपुर पुलिस अधीक्षक श्री राज ने संवाददाताओं को दी, उन्होंने घटना का विवरण देते हुए बताया कि गत 15 अक्तूबर को वादी राजू रंजन चौधरी, पे०-श्री रामदयाल चौधरी, सा०-कोईलवर वार्ड नं0-09 थाना-कोईलवर, जिला-भोजपुर के पिता-श्री रामदयाल चौधरी सुबह 10:40 बजे सुबह में कपीलदेव चौक के पास खैनी दुकान पर दो अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा गोली मार कर जख्मी कर दिया गया था, जिनका ईलाज शहर के प्रसिद्व डॉ विकास कुमार के क्लीनिक में चल रहा है,अपराध कर्मियों के द्वारा इन्हें फोन पर धमकी दिया जा गया कि पाँच लाख रूपये दो नही तो जान से मार देंगे,

भोजपुर पुलिस की कार्रवाई :-

इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन पर कोईलवर थाना कांड सं0-413/24, दिनांक-15. 10.24, धारा-308(4)/118(1)/118(2)/109/351(2) (3)/3 (5) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट अन्तर्गत दर्ज किया गया था,एसपी श्री राज ने बताया कि थानाध्यक्ष कोईलवर के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष

टीम का गठन किया गया, गठित टीम के द्वारा रेड /छापामारी कर उक्त घटना में संलिप्त 03 अभियुक्तों को 1. जयनाथ यादव 2. रौशन पासवान उर्फ सुखल पासवान को कोईलवर आस्था मौल के पास, एवं 3. रोहित कुमार उर्फ अमीत कुमार उर्फ माझी को उसके घर हरहंगी टोला से गिरफ्तार किया गया तथा इसके पास से 03 मोबाईल बरामद किया गया हैं,गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद समानः-

(i) जिंदा कारतूस-01

(iii) खोखा-03

(iv) मोबाइल-03

Leave a Comment

और पढ़ें