Search
Close this search box.

अवैध हथियार लेकर जा रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आरा/अशुतोष पाण्डेय

भोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि अवैध हथियार के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, उक्त बातें पुलिस अधीक्षक श्री राज ने मीडियाकर्मियों को दी है,

घटना का विवरण देते हुए श्री राज ने बताया कि गत 17 अक्तूबर को
समय करीब रात्रि 23:27 बजे गुप्त सुचना मिली कि ग्राम-दक्षिण एकौना में आयुष कुमार उर्फ मुसा पिता-स्व० सुनील कुमार सिन्हा के द्वारा अवैध हथियार लेकर कहीं जाने वाला है,उन्होंने बताया कि भोजपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त सूचना का सत्यापन, अपराधकर्मी की गिरफ्‌तारी एवं अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष, उदवंतनगर के नेतृत्व में थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों के साथ एक टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा सूचना का सत्यापन हेतु ग्राम-दक्षिण एकौना में आयुष कुमार उर्फ मुसा पिता-स्व० सूनील कुमार सिन्हा के घर के पास पहुँचा और एक व्यक्ति को हिरासत में ले कर नाम पता पुछ-ताछ किया तो उनके द्वारा अपना नाम-आयुष कुमार उर्फ मुसा पिता-सुनील कुमार, सा०-दक्षिण एकौना, थाना-उदवंतनगर, जिला-भोजपुर बताया गया,हथियार से संबंधित पुछ-ताछ करने उनके द्वारा बताया गया कि घर में है तथा दुसरा आकश कुमार पिता-बिनोद के पास है, तदोपरान्त पहले आयुष कुमार के घर का तलाशी लेने पर लोहे से बना एक रिवाल्वर बरामद कर जप्त किया गया, आकाश कुमार पिता-बिनोद कुमार के घर पहुँचा एवं एक व्यक्ति को हिरासत में लिया तथा नाम पता पुछने पर अपना नाम आकाश कुमार पिता-बिनोद कुमार सा०-दक्षिण एकौना, थाना-उदवंतनगर, जिला-भोजपुर बताया गया, हथियार से संबंधित पुछ-ताछ करने उनके द्वारा बताया गया कि घर में है, तोपरान्त तलाशी लेने पर एक दो नाली बंदुक बरामद करद जप्त किया गया है, हिरासत लिये गये दोनों व्यक्ति से जप्त हथियार के संबंधित कागजात प्रस्तुत करने के लिए कहा गया परन्तु उक्त दोनों व्यक्ति द्वारा प्रस्तुत नहीं किया, इस संबंध में उदवंतनगर थाना कांड सं0-464/24 दि0-18.10.2024, धारा-25 (1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट अन्तर्गत दर्ज किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें