शिवहर:-इंटर की परीक्षा शुरू होते ही गायब हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीएम ने बिहार बोर्ड को लिखा पत्र !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

समीर कुमार झा की रिपोर्ट :

इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी गायब हो गए है. बिना सूचना के गायब रहने के कारण शिवहर डीएम सज्जन आर के द्वारा पत्र जारी कर स्पस्टीकरण मांगा गया है. डीएम ने पत्र जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर जबाब मांगा है. बताएं कि इंटरमीडिएट जैसे परीक्षा छोड़ कर क्यों लापता हैं. जिला स्थापना से आपको 29 जनवरी 21 को निर्देश दिया गया था कि बिना पूर्वानुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. लेकिन जिला में इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा चल रही है. जिसमें आपकी महत्वपूर्ण ‌भूमिका है. और आप गायब हो गए है. आपका यह आचरण पदाधिकारियों के आदेश की अवहेलना एवं परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही का घातक है. क्यों नहीं आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाएं. हालांकि जिला शिक्षा पदाधिकारी के गायब होने की खबर डीएम सज्जन आर के द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना को भी दे दिया गया है.

Leave a Comment

और पढ़ें

14:08