बेगुसराय:-पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार को नामांकन के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट :

बेगूसराय के छोराही प्रखंड कार्यालय परिसर में उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब पैक्स अध्यक्ष पद पर नामांकन करने के बाद एक उम्मीदवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार उम्मीदवार का नाम धर्मेंद्र सिंह है । आरोप है कि अटल जयंती के दिन किसान सम्मेलन के दौरान हंगामा और सरकारी काम में बाधा डालने का मामला धर्मेंद्र सिंह पर दर्ज कराया गया था । उस मामले में धर्मेंद्र सिंह आरोपी हैं । गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक धर्मेंद्र सिंह को छोड़ने की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर से लेकर थाना तक हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर डीएसपी और एसडीओ थाना पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल 3 घंटे से थाना पर समर्थकों का हंगामा जारी हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें