पटना:-मोकामा में पैक्स अध्यक्ष के लिये दस पंचायत में ग्यारह प्रत्याशीयों का नामांकन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट:- रागिनी शर्मा !

प्राइमरी एग्रीकल्चर क्रेडिट सोसाइटी यानि पैक्स के निर्वाचन के लिये मोकामा प्रखंड के दस पंचायतों में कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कराया।
वहीं कन्हाई पूर पंचायत से दो प्रत्याशी का नामांकन हुआ इसलिये अगर स्क्रूटनी में सभी पेपर सही रहे तो इस पंचायत में मतदान होना तय माना जा रहा है। जबकी बाकी 9 पंचायतों में एक एक प्रत्याशियों ने ही नामांकन दाखिल किया, अतः कागजात सही पाए जाने के बाद इन 9 पंचायतों में नामांकन दाखिल करने वाले सभी उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचित होने की स्थिति नजर आ रही है।
हालाँकि रामपुर डुमरा से एक भी प्रत्याशी ने किसी भी पद के लिये नामांकन दाखिल नही किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें