रक्तदान करने को लेकर चलाया गया जन जागरूकता अभियान!

SHARE:

Report – Dhiraj Sharma

भागलपुर , मंगलवार को विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष पर जन- जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया इस अवसर पर मारवाड़ी महाविद्यालय भागलपुर के छात्र- छात्राओं ने सेहत केंद्र के नोडल ऑफिसर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला तथा राह चलते लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया । इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने रक्तदान करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा लोगों को बताया कि आप की एक पहल किसी इंसान की जान बचा सकती है, रक्तदान मानवता के प्रति सबसे बड़ा उपहार है। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता एवं स्लोगन लेखन का आयोजन किया गया तथा सफल छात्र छात्राओं को प्राचार्य प्रोफ़ेसर के सी झा ने पुरस्कार वितरित किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रोफ़ेसर के सी झा ने रक्तदान को अनमोल दान बताया साथ ही रक्तदान करने एवं रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शपथ दिलाई इस कार्यक्रम में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें