Report :- Prashant Kumar
बेगूसराय में गैस सिलेंडर फटने से घर में भीषण आग लग गई जिसमें जल कर दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के कुम्भी गांव में की है। सोमवार की रात जोरदार आवाज के साथ गैस सिलेंडर फटने के कारण भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार राम उदगार ठाकुर के पुत्र संतोष ठाकुर के घर में गैस सिलेंडर फटा है. जिसमें संतोष ठाकुर के मासूम तीन वर्षीय पुत्र शिवम कुमार, एवं 4 वर्षीय पुत्री स्वाति कुमारी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। सिलेंडर फटने की घटना के बाद घर में चीख व पुकार मच गई। सिलेंडर के विस्फोट और आग की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक इस विस्फोट और आगजनी में 2 मौसम बच्चों की मौत हो गई घटना की सूचना पर चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है एक साथ दो बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बाईट- स्थानीय निवासी
बाईट- स्थानीय निवासी




