Report :- Ashwani Srivastava
आखिरकार मां ने क्यों की खुदकुशी, अब पुलिसिया अनुसंधान के बाद खुलेगा राज।
बांका(बिहार)-: जब बेटा दूल्हा बनता है तो सबसे ज्यादा खुशी मां को होती है। वह इस दिन का इंतजार सालों से करती है कि कब उसके घर बहू आए, लेकिन बांका जिला के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत चलना पंचायत के इस्लामपुर गांव की करीब 52 वर्षीय पार्वती देवी नामक एक महिला ने अपने पुत्र की शादी के ठीक 5 दिन पहले सोमवार को गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पूरा गांव सहित खुद पुलिस भी पहेली नुमा इस घटना से अचंभित है। आखिरकार पार्वती देवी ने किस पीड़ा से आजिज होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, यह एक बड़ा सवाल अभी निरुत्तर प्रश्न बना हुआ है। जानकारी के अनुसार धोरैया प्रखंड के चलना पंचायत अंतर्गत इस्लामपुर गांव निवासी स्वर्गीय जीतन पासवान की 52 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी के बड़े पुत्र सीताराम पासवान की शादी 18 जून को होने वाली थी। शादी की तैयारी जोर शोर से चल रही थी। शादी को लेकर घर में खुशियों का माहौल था। सोमवार को बड़ा पुत्र सीताराम पासवान शादी का कार्ड देने घर से बाहर निकला था। सीताराम का छोटा भाई लक्ष्मण वह बहन घर से बाहर निकली थी। ऐसी स्थिति में उसकी मां पार्वती देवी घर में अकेली थी। इस दौरान पार्वती ने घर का दरवाजा बंद कर घर के ऊपर बांस में रस्सी बांधकर गले में फंदा लगाकर झूल गई। इस घटना की खबर तब हुई जब उसकी पुत्री घर पहुंची और दरवाजा बंद देखकर अपनी मां को आवाज लगाई और जब घर से कोई आवाज नहीं आई तब दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश की तो अपनी मां को रस्सी से लटकता हुआ देखा, फिर तो वह चिल्लाने लगी और इसके बाद आसपास के लोग भी वहां जुट गए। इसके बाद रस्सी से लटक रही उक्त महिला को उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर इस घटना के बाद धोरैया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया है। बहरहाल जिस घर में 5 दिनों बाद शादी की शहनाई बजने वाली थी, वहां फिलहाल मातमी चिंख गुंज रही है। इधर इस घटना के बाद तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है। आखिरकार पार्वती ने अपने बड़े पुत्र के शादी के ठीक 5 दिन पहले आत्महत्या क्यों कर ली ? घटना के पीछे आखिर कारण क्या है ? ऐसे कई सवालों के जवाब फिलहाल पुलिसिया जांच के बाद ही सामने आ सकती है।