नालंदा:-9 जनवरी से 16 जनवरी के बीच दिव्यांगों के बीच किया जाएगा यंत्र एवं उपकरण का वितरण !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऋषिकेश कुमार की रिपोर्ट :

दिव्यांगों को सहायक उपकरण व यंत्र उपलब्ध कराने के लिए आगामी 9 जनवरी से 16 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जिले के 1245 दिव्यांगों के बीच 2302 सहायक यंत्र व उपकरण दिए जाएंगे। सबसे ज्यादा 804 लोगों को बैसाखी 644 लोगों को ट्राई साइकिल 193 लोगों को मोटरसाइकिल के अलावा अन्य उपकरण यंत्र दिए जाएंगे। जिस पर एक करोड़ 73 लाख रुपए खर्च होंगे। उक्त बातों की जानकारी सांसद कौशलेंद्र कुमार ने सोगरा हाई स्कूल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि यह उपकरण भारत सरकार एलिम्को कंपनी द्वारा दी जा रही है यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। वितरण किए जाने वाले यंत्र उपकरण दिव्यांगों के लिए सहायक सिद्ध होगा। दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए जो कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उसके तहत 1 साल के अंदर सभी जरूरतमंद सहायक उपकरण उपलब्ध होगा।

Leave a Comment

और पढ़ें