अवधेश कुमार / गोपालगंज
बिहार के प्रमुख सिद्धपीठ गोपालगंज जे थावे दुर्गा मंदिर से हुए आभूषणों की चोरी कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है…एसपी विनय तिवारी ने थावे मंदिर के प्रांगण में खुलासा करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी शरीफ आलम, चांद आलम, सिवान का एजाज अली और एक महिला की गिरफ्तारी हुई है….साथ ही चोरी किये गए सोने की छतरी, हार समेत सभी आभूषणों को बरामद करने का दावा किया है… एसपी के प्रेस कांफ्रेंस के बाद मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए जिंदाबाद के नारे लगाए….बता दें कि 17 दिसंबर को थावे दुर्गा मंदिर में करोड़ों के आभूषणों की चोरी हुई थी…अबतक 7 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है….
BYTE 01 : विनय तिवारी, एसपी, गोपालगंज




