मवेशी के लिए चारा लाने गई किशोरी की करंट से झुलसकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय किशोरी की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया और नारेबाजी की। मामला कटरा थाना क्षेत्र के तेहवारा पंचायत अंतर्गत धनवाड़ा मोहना गांव का है। मृतका की पहचान रंजीता कुमारी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, रंजीता अपने मवेशियों के लिए चारा लाने खेत की ओर गई थी। इसी दौरान खेत के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि जंगल और झाड़ियों के कारण तार दिखाई नहीं दिया और उसके हाथ में मौजूद बांस की लग्घी बिजली के तार से सट गई, जिससे उसे जोरदार करंट लगा और वह बुरी तरह झुलस गई।
रंजीता की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम का माहौल है। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बच्ची की मौत के लिए बिजली विभाग जिम्मेदार है।
घटना की सूचना मिलने पर कटरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने बताया कि करंट से मौत की सूचना पर जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया. और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।

Join us on:

और पढ़ें