संवाददाता :- विकास कुमार!
फरार अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान में सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी, 12 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी फूलों यादव दमगढ़ी से गिरफ्तार।
सहरसा जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान में सहरसा पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली।पस्तपार और सौरबाजार थाना की संयुक्त टीम ने 12 हजार रुपये के इनामी कुख्यात वांछित अपराधी फूलों यादव उर्फ आशीष कुमार को दमगढ़ी इलाके से गिरफ्तार कर लिया।सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान चल रहा है। गुप्त सूचना पर टीम ने दमगढ़ी में छापा मारा। अपराधी भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन जवानों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।वह पस्तपार थाना क्षेत्र के जलैया,वार्ड-1 का निवासी है।एसडीपीओ के अनुसार,फूलों यादव पर पस्तपार थाना में भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज है, जिसके चलते वह लंबे समय से फरार था और 12 हजार का इनाम घोषित था। सौर बाजार थाना में भी उसके खिलाफ दो अन्य मामले दर्ज हैं। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है।
BYTE :- सदर एसडीपीओ आलोक कुमार




