:- रवि शंकर अमित!
-बाढ़ अनुमंडल में मां सरस्वती विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। ढेलवा गोसाई से पोस्ट ऑफिस घाट पर मूर्ति विसर्जन के बाद ट्रैक्टर ट्राॅली में सवार होकर करीब 25 बच्चे घर लौट रहे थे। सभी बच्चे ढेलवा गोसाई में ज्ञानदीप हॉस्टल के थे। तभी लौटने के दौरान काजीचक चौक के पास ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक पलट गई, जिसमें 15 से 20 बच्चे ट्रैक्टर का डाला पलट जाने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीन गंभीर रूप से घायल बच्चों को बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मोड़ पर अचानक तेजी से ट्रैक्टर के मुड़ने से डाला पलट गया। बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में अचानक कई बच्चों के पहुंचने के बाद अफरा तफरी मच गई। बच्चों के परिजन और स्थानीय लोग भी अस्पताल में पहुंच गए, जिससे अस्पताल परिसर में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। गंभीर रूप से घायल बच्चों को तुरंत पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
बाइट ब्रजकिशोर सिंह, एसएचओ, बाढ़ थाना
विनय कुमार चौधरी, डीएस, बाढ़ अनुमंडल अस्पताल
बाइट – जख़्मी




