रिपोर्ट – अमित कुमार!
भारत रत्न बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के 102 जयंती के अवसर पर आज राजद प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तेजस्वी प्रसाद यादव सम्मिलित हुए बिहार में चुनाव के परिणाम आने के बाद तेजस्वी का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है जिसमें वह शामिल हुए तेजस्वी यादव ने इस मौके पर कहा कर्पूरी ठाकुर के नाम का संकल्प हमें लेकर संघर्ष करना है उनके सपने को पूरा करने के लिए बिहार सबसे फ़ीसदी राज्य है शिक्षा स्वास्थ्य उद्योग के मामले में सरकार को कोई चिंता नहीं है क्योंकि बिहार की जनता से सरकार को कोई मतलब नहीं है सत्ता में जो लोग हैं आपसी भाईचारा को खत्म करने की बात करने वाले लोग हैं विधानसभा चुनाव 2025 में लोग हारे हैं तंत्र जीता है कर्पूरी ठाकुर ने संघर्ष किया और उनको लोगों ने गंदी गंदी गालियां दी कर्पूरी ठाकुर से हमने सीखा है लालू जी को भदि भदी गालियां दी गई लालू जी बीमार रहते हुए भी नहीं झुके मैं भी उनके सामने नहीं झुकूंगा लड़ूंगा और लड़ने वाले लोग भी जितना है 2025 के चुनाव में विपक्ष के साथ कोई नहीं है अधिकारी बेईमान थे मीडिया हमारे साथ नहीं था सिस्टम हमारे खिलाफ था उसके बावजूद भी एक करोड़ 90 लाख हमें वोट मिला बिहार की जनता बदलाव चाहती थी इसलिए 60% मतदाताओं ने वोट दिया बिहार में बदलाव के लिए मैं ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा मीडिया में बड़े विद्वान आ गए हैं चिरफाड करने लगेंगे विषय का, , बाहर में लोग तो हैं ही हमारे खिलाफ पार्टी के अंदर भी हमारे साथ कुछ लोग हैं पार्टी के खिलाफ है, , मैंने बोला है 100 दिनों तक कुछ नहीं बोलूंगा सरकार ने जो वादा घोषणा पत्र के माध्यम से किया है उसे लागू करें महिलाओं को पैसा युवाओं को रोजगार दिया जाए ,,,, हमने बिहार में अपराध की बात की बिहार में मासूम बच्चियों के साथ क्या हो रहा है, ,, ,, भाजपा नेता के बयान पर तंज करते हुए कहा भाजपा के नेता खुद को सबसे ज्यादा समझदार समझते हैं एक नेता का नाम ना लेते हुए कहा तेजस्वी बाहर था तो बिहार में अपराध कम था मैं अपराधी हूं तो मुझे जेल में डाला जाए, , मैं रहता हूं तो भी भाजपा को तकलीफ है ना रहता हूं तब पर भी तकलीफ है किसी को भरोसा नहीं था कि यह चुनाव का नतीजा इस तरह का आएगा,,,, नरेंद्र मोदी अमित शाह केंद्र सरकार ने बिहार को घर बना लिया था कोई काम नहीं था देश में , ,,,, बिहार में बच्ची के बलात्कार की घटना पर एक ट्विट भी नहीं किया प्रधानमंत्री ने ना उनके किसी मंत्री ने ,,,, केंद्र सरकार अपने पद का दुरुपयोग कर विपक्ष को हराने का काम कर रही है यह हमारी लड़ाई की शुरुआत है हम लड़ेंगे और लड़कर जीतेंगे ,,,, परिवारवाद की बात करने वाले भाजपा बताएं इनमें कौन परिवारवादी नहीं है लेकिन नवीन राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए उनके पिता भाजपा के नेता नहीं थे क्या यह परिवारवाद नहीं है ,,,, 2 फरवरी से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है संसद की भी शुरुआत होगी उसके बाद हर जिला में घूमने का कार्यक्रम राजद करेगी और बूथ स्तर पर अपने संगठन को खड़ा करेगी हम लोग कमजोर नहीं है हमारा समय कमजोर है
बाइट – तेजस्वी प्रसाद यादव




