:- रवि शंकर अमित!
बाढ़ थाना अंतर्गत जलगोविंद में केस वापस लेने की धमकी के बाद एक व्यक्ति को कुछ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। व्यक्ति के पेट में तीन गोली लगी थी। बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे तुरंत पीएमसीएच रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। धर्मवीर पासवान जलगोविंद का रहनेवाला था। उसे कई दिनों से एक पुराने विवाद में केस वापस लेने की धमकी मिल रही थी। शनिवार की रात कुछ दबंग लोग उसके पास पहुंचे और एक बार फिर केस वापस लेने की धमकी दी। धर्मवीर ने सुबह केस वापस लेने की बात कही, इतने पर अपराधियों ने उसके पेट में तीन गोली मार दी। गांव के लोग आनन फानन में इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान देर रात घायल व्यक्ति की मौत हो गई। परिजन इस हत्या में गांव के ही कुछ दबंग लोगों का नाम बता रहे हैं। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।
बाइट- मृतक के परिजन व स्थानीय




