ब्यूरो रिपोर्ट शंखनाद
गांजा तस्करों पर चतरा पुलिस ने शिकंजा कसते हुए तस्करी के लिये बिहार ले जाया जा रहा दस लाख रुपये का अवैध गांजा जप्त कर लिया .एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ ने कार्रवाई करते हुए गांजा पकड़ने में सफलता पाई. पिकअप गाड़ी में छिपाकर भेजा जा रहा 52 पैकेट में बंद 224.5 किलो गांजा गाड़ी के साथ जप्त कर लिया गया है. चतरा-चौपारण मुख्यपथ स्थित ऊंटा मोड़ ईलाके से पुलिस को गांजा जप्त करने में सफलता मिली . वहीं पुलिस को आते देख गांजा तस्कर गाड़ी छोड़ मौके से भागने में सफल रहे. एसडीपीओ ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।