बेगूसराय-डीएम द्वारा प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत बरौनी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

आज दिनांक 22.12.2025 को जिला पदाधिकारी, बेगूसराय श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत बरौनी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण् एवं जनसुनवाई किया गया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने विभागों की योजनाओं की समीक्षा करने का निर्देश दिया, इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा बारी-बारी से सभी विभागों के योजनाओं की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, शिक्षा आदि योजनाओं की समीक्षा की।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए लंबित द्वितीय किस्त एवं तृतीय किश्त के लाभुकों को जियोटैग कराकर भुगतान कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया।
इसके साथ ही उन्होंने आवास निर्माण में भूमिहीन परिवारों को जमीन उपलब्ध कराने से संबंधित सभी राजस्व कर्मचारी से समीक्षा की तथा एक सप्ताह के अंदर सभी को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा करते हुए अकार्यरत ई-रिक्शा, पैडल रिक्शा को मरम्मति कराने का निर्देश प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को दिया, साथ ही सभी पंचायतों में लक्ष्य के अनुसार सोख्ता का निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी ने आईसीडीएस की समीक्षा करते हुए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय एवं बिजली की व्यवस्था करने का निर्देश दिया, ताकि आंगनबाड़ी केन्द्रों में पढ़ने वाले बच्चों को कोई परेशानी न हो।

जिला पदाधिकारी ने माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रगति यात्रा के दौरान जितने भी योजनाएं क्रियान्वित थी, उन्हें समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया।

इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना।

बैठक में पंचायत समिति सदस्य द्वारा पंचायत समिति की बैठक में बरौनी प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले सभी उद्योग के पदाधिकारियों की उपस्थिति की मांग रखी।
साथ ही बताया गया कि पीएचईडी विभाग द्वारा जहां-जहां भी नल-जल योजना का कार्य किया गया, कार्य के उपरांत सड़क की मरम्मति नहीं कराई गई है, जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा पीएचईडी के जेई को मामले की जांच कर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
वहीं कई जनप्रतिनिधियों ने बिजली बिल लंबित रहने के कारण नल-जल योजना बंद रहने की शिकायत की। जिला पदाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को इसकी जांच कर अविलंब भुगतान कराने का निर्देश दिया।

पपरौर पंचायत के मुखिया द्वारा बताया गया कि हवासपुर गांव में एक भी विद्यालय नहीं है, बच्चों को पढ़ने के लिए रेलवे ट्रैक एवं एनएच 31 पार कर पपरौर गांव आना पड़ता है। जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसकी जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा आम लोगों के साथ जनसुनवाई किया गया। जहां आम लोगों द्वारा अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जिला पदाधिकारी को दिया गया। जिला पदाधिकारी ने त्वक्षण संबंधित पदाधिकारी को उपरोक्त आवेदन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सात निश्चय पार्ट-3 से सभी को अवगत कराया। एवं इस दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिले में बहुत सारे ऐतिहासिक जगह है, जिन्हें टूरिज्म के तौर पर विकसित करना हमारा लक्ष्य है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री आकाश चौधरी, अपर समाहर्ता बेगूसराय, अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच,सिविल सर्जन, बेगूसराय, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बरौनी, अंचल अधिकारी बरौनी सहित अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Join us on: