रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया
आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत नीति आयोग की सेंट्रल प्रभारी अधिकारी सह निदेशक, जल शक्ति मिशन, श्रीमती अर्चना वर्मा, IAS द्वारा खगड़िया जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय भ्रमण कर गहन निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उनके साथ जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार एवं उप विकास आयुक्त श्री अभिषेक पलासिया भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण की शुरुआत सुधा डेयरी से की गई, जहाँ दुग्ध संग्रहण, प्रसंस्करण एवं गुणवत्ता नियंत्रण की प्रक्रिया की जानकारी ली गई। इसके पश्चात शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत बापू मध्य विद्यालय का भ्रमण कर वहाँ संचालित डिजिटल कक्षाओं का अवलोकन किया गया। श्रीमती वर्मा ने ऑनलाइन माध्यम से बच्चों से सीधे संवाद करते हुए प्रश्नोत्तरी भी की, जिस पर विद्यार्थियों के उत्साहपूर्ण उत्तरों की सराहना की गई।
इसके बाद टीम द्वारा मत्स्य पालन इकाई का निरीक्षण किया गया। वहीं बंदेहरा स्थित केला फाइबर प्लांट का भ्रमण कर केला फाइबर से तैयार किए जा रहे उत्पादों जैसे पूजा मैट, वस्त्र, जैविक खाद आदि का अवलोकन किया गया। इस नवाचार आधारित उद्यमिता की उन्होंने विशेष प्रशंसा करते हुए इसे ग्रामीण आजीविका सशक्तिकरण का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
स्वास्थ्य क्षेत्र के अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महेशखूंट का निरीक्षण कर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, सेवाओं एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं से संवाद कर उन्हें नीति आयोग के सहयोग से प्रदत्त साइकिल के उपयोग एवं क्षेत्रीय कार्यों की जानकारी ली गई। साथ ही जिले में लिंगानुपात से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई। मौके पर आयुष्मान भारत कार्ड का वितरण तथा फाइलेरिया रोगियों को MMDP किट का वितरण भी किया गया।
इसके उपरांत मानसी प्रखंड के आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों से संवाद कर पोषण एवं प्रारंभिक बाल विकास गतिविधियों का अवलोकन किया गया। केंद्र में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जहाँ तीन गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं एक बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार उत्सवपूर्वक संपन्न कराया गया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत पाँच बच्चों को किट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. रामेंद्र कुमार, डीपीओ योजना श्री बबन कुमार, एपीओ श्री नित्यानंद किशोर, डीपीएम (स्वास्थ्य) श्री शैलेश चंद्रा, डीपीओ शिक्षा श्री शिवम्, जिला मत्स्य पदाधिकारी, डीपीओ ICDS श्रीमती अमृता रंजन, पिरामल फाउंडेशन से श्री सेराज हसन, योजना सहायक श्री रौशन कुमार एवं श्री मुन्ना कुमार, संबंधित सीडीपीओ, MOIC, BHM, एबीएफ ज्योति कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान नीति आयोग की सेंट्रल प्रभारी अधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक प्रभावी रूप से पहुँचाया जाए तथा आपसी समन्वय के माध्यम से जिले के समग्र विकास को और गति दी जाए।




