रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया
खादी और ग्रामोद्योग आयोग, राज्य कार्यालय पटना (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में जिला निबंधन परामर्श केंद्र (DRCC), खगड़िया में ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत दो प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संयुक्त उद्घाटन जिलाधिकारी खगड़िया श्री नवीन कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कुशल कारीगर योजना के तहत 15 दिवसीय मोबाइल मरम्मत प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा कुंभकार सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत 10 दिवसीय विद्युत चालित चाक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।प्रशिक्षण की समाप्ति के पश्चात मोबाइल मरम्मत प्रशिक्षण के सभी लाभुकों को योजना अंतर्गत निःशुल्क टूल किट/यंत्र उपलब्ध कराया जाएगा, वहीं कुंभकार प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सभी लाभुकों को निःशुल्क विद्युत चालित इलेक्ट्रिक चाक खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने खादी ग्रामोद्योग आयोग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार आधारित योजनाएं युवाओं एवं कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
उप विकास आयुक्त श्री अभिषेक पलासिया ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि आयोग की रोजगारपरक योजनाओं के माध्यम से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन को बढ़ावा दिया जा रहा है। खादी ग्रामोद्योग आयोग के नोडल अधिकारी श्री गोपाल कुमार सिंह ने आयोग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के सहयोग से युवाओं एवं महिलाओं को अधिक से अधिक लाभान्वित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
जिला प्रशासन एवं खादी ग्रामोद्योग आयोग के संयुक्त प्रयास से खगड़िया जिले में स्वरोजगार और ग्रामोद्योग विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।




