जीत सर पे ना चढ़े, हमारे नेता लोगों से मिलकर समस्याओं का करें निदान- चिराग

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

चिराग ने कहा की आज के प्रेस कॉन्फ़्रेंस में 3 जानकारी में साझा कर रहा

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने कई चीज़ें देखी और कैसे मेरे पिता के संघर्षों के दौर से गुजरना पारा

2009 में मेरे नेता ख़ुद चुनाव हार गए थे और सदन से संसद तक हमारे कोई नेता नहीं थे

हमने फिर लोकसभा चुनाव में 100 परसेंट स्ट्राइक रेट दिखाया

2020 में मैंने अकेले चुनाव लड़ा और हार का सामना करना पारा

हमने विपरीत परिस्थितियों में भी अकेले चुनाव लड़ा और हमारे पिता का स्वाथ ठीक नहीं था

हम ख़ुद पटना आए भी नहीं थे, पहले चरण का नामांकन चल रहा है , हर परिस्थिति में हमने अकेले चुनाव लड़ा , कई लोगों ने मेरा मजाक बनाया था लेकिन में खुश था

चिराग ने कहा की कोविड का समय था हमारे पिता हॉस्पिटल में थे तब भी हमने चुनाव लड़ा और 6 प्रतिशत वोट लाया

पार्टी ने 5 साल में जो मेहनत की है आज वही हमे मिला है , निरंतरता हमारे काम पर जानता में भरोसा किया है

2024 में अगर में सोच लेता की हमारे 5 सांसद जीत गए है और अब काम नहीं करना है तो मेरा पतन हो जाता लेकिन मैंने और काम किया है

आज में बताना चाहता हूँ की मै फिर काम करूँगा और पार्टी और काम करेगी , जानता के बीच जाके उनकी बातों को सुनेगी और आगे और खूब काम करेगी

मंत्री मंडल में हमारे साथी काम करेंगे

हमारे पार्टी का हर नेता और विधायक समर्पित है

3 जानकारी में देना चाहता हूँ

28 नवंबर को पार्टी का स्थापना दिवस मनाएँगी

पार्टी इसकी जानकारी साझा करेगी

मेरी पार्टी का हर एक विधायक पार्टी की रन नीति पर काम करेगा

आगामी नव वर्ष की शुरुआत से ही हमारी पार्टी बिहार की यात्रा पर निकलेंगे और बिहार की जानता से संवाद करेंगे

जानता से सीधा बात करेंगे की उन्हें कठिनाइयाँ क्या है और उसे ठीक कराएँगे

संकल्प पत्र में सभी चीज़ें है

वहीं कहा की दलित सेना का गठन किया गया था , दलित सेना ने पार्टी में कई अहम भूमिका निभाई थी

पार्टी के साथ दलित सेना भी हमसे चिन ली गई थी

ऐसे में दलित सेना हमसे दूर रहे ये सुईकार नहीं है , हम पुनः दलित सेना का घटना किया जाएगा ,ये काम करने की जिम्मेदारी अरुण भारती जी को दिया गया है जो पार्टी से सांसद है

हम दलित सेना रामविलास का घटन करने जा रहे है

इसके घटन को लेकर औपचारिक ऐलान जल्द कर दिया जाएगा

चिराग ने कहा की पार्टी के हर एक नेता बिहार की जानता के लिए काम करेंगे और में सबको धन्यवाद देना चाहता हूँ

Join us on: