पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, एक बदमाश को लगी गोली, हथियार समेत 3 गिरफ्तार!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित/बबलू राय!

– पुलिस अपराधी में मुठभेड़, बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार, मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश,कई हथियार बरामद, साहेबपुर कमाल थाना के दियारा का मामला!

बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ एसटीएफ एवं बेगूसराय की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है, वही तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है, मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के दियारा इलाके की है जहां एसटीएफ की विशेष टीम को सूचना मिली थी कि बड़े स्तर पर हथियार की खरीद बिक्री अपराधियों के द्वारा इस इलाके में की जा रही है इसी सूचना के आधार पर जैसे एसटीएफ एवं बेगूसराय की पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो अपराधियों की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी गई, पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग शुरू की जिसमें तेघरा थाना क्षेत्र के बनाहरा निवासी अपराधी शिवदत्त राय को गोली लग गई,वहीं पुलिस ने उक्त स्थल से दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। एक देसी कारबाईन दो मैगजीन पांच खोखा एवं दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है फिलहाल शिवदत्त राय को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है एवं पुलिस के द्वारा अभी भी छापेमारी की जा रही है!वही दो दिन पुर्व भी तेघरा दियारा मे बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ के साथ एनकाउंटर के बाद चार अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था और एक कुख्यात को पुलिस की जबाबी कार्यवाई मे गोली लगी थी।

Join us on: