रिपोर्ट- आदित्यानंद आर्य!
सीतामढ़ी में ऑटो से ले जाया जा रहा गोवंश का मांस पकड़ा गया, भीड़ के विरोध के बीच पुलिस की 10 राउंड फायरिंग, एक गिरफ्तार
सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत परशुरामपुर चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब टेम्पू से ले जाए जा रहे संदिग्ध गाय के मांस के साथ तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। इनमें से एक युवक की पहचान मीनापुर के बलहा निवासी के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य युवक मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे।
टेम्पू में करीब 100 से 200 किलोग्राम तक गाय का मांस लदा हुआ था। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के कब्जे से गिरफ्तार युवक को छुड़ाने का प्रयास किया। इसी दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिस टीम का विरोध किया गया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। भीड़ की बढ़ती आक्रामकता को देखते हुए पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए लगभग 10 राउंड हवा में फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार युवक को सुरक्षित थाना ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। फरार दोनों युवकों की तलाश जारी है।
पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है कि इतनी बड़ी मात्रा में मांस कहां से लाया जा रहा था और इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था।




