सहरसा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संवाददाता :- विकास कुमार!

सहरसा जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के रहुआ तुलसियाही में आयोजित कार्यक्रम में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने एक करोड़ 29 लाख की लागत से निर्माण हुए तीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन एवं तीन करोड़ 85 लाख की लागत से बनने वाले नौ निर्माणाधीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का आधारशिला रखा। मंत्री ने कहा कि इतने योजना का उद्घाटन ओर शिलान्यास अक्सर जिला मुख्यालय से ही किया जाता था। लेकिन मैने इसे ग्रामीण क्षेत्र में ही करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बन रहे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चार माह में बन कर तैयार हो जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इसे आरोग्य मंदिर कहते है। मौके पर विधायक डॉ आलोक रंजन, गूंजेश्वर साह, डीएम वैभव चौधरी, सिविल सर्जन डॉ केके मिश्रा, डीपीएम विनय रंजन सहित अन्य मौजूद थे।

वाईट :- बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे।

Leave a Comment

और पढ़ें