सहरसा पहुँचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, किया रेडियो स्टेशन का उद्घाटन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संवाददाता :- विकास कुमार!

रेडियो स्टेशन के उद्घाटन में पहुँचे राज्यपाल आरिफ मोहम्द खान ने पहलगाम हमला पर पाकिस्तान का किया भर्त्सना।

नगर निगम के पटुआहा स्थित ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में आज रेडियो ईस्ट एन वेस्ट 88 प्वाइंट 4 एफएम के नियमित प्रसारण का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रिमोर्ट कंट्रोल के माध्यम से किया।ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन पटना के चेयरमैन डॉ. रजनीश रंजन व निदेशिका मनीषा रंजन ने एफएम रेडिया स्टेशन का स्थापना किया है।राज्यपाल आरिफ मोहम्द खान पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान का नाम लिए विना बोले कि तुम चोरी छिपे मेरे यहाँ दाखिल होकर मासूमों की हत्या कर दो, हमारी जिम्मेदारी है और सरकार की जिम्मेदारी है और हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है हम लोगों की सुरक्षा करेगें हम किसी पर हमला नही करना चाहते लेकिन हमारे यहां कोई निर्दोष मासूमों की हत्या करेगा तो हम उन्हें ढूंढ कर सजा देगें।ताकि फिर कोई ऐसा नही कर सकें। राज्यपाल उक्त कार्यक्रम को संबोधन करने के उपरांत एक निजी परिवारिक कार्यक्रम में सहरसा से सिमरी बख्तियारपुर निकल गए।

BYTE :- आरिफ मोहम्द खान, राज्यपाल बिहार।

Leave a Comment

और पढ़ें