रिपोर्ट रवि शंकर अमित/गोबिन्द कुमार
बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत दियारा क्षेत्र के चिरैया पंचायत के चिरैया गांव में खेत से एक व्यक्ति का शव मिला है। युवक की पहचान सारण जिला निवासी सोनू कुमार पिता चंद्रकेत सिंह के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार कच्चा रास्ता के किनारे खेत में युवक का शव पड़ा था। जिससे स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई और यहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि दियारा क्षेत्र के चिरैया गांव में एक युवक का शव पड़ा है। शव की शिनाख्त की गई और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। मृतक के जेब में आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट मिले है। पूछताछ में जानकारी मिली है कि दियारा क्षेत्र में इनका कोई रिश्तेदार रहता है और वहीं यह आए हुए थे। परिवार को इसकी सूचना दी गई है और शव को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया गया है। घटनास्थल के निरीक्षण के लिए एफएसएल को सूचना दी गई है। अन्य सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्यवाई की जाएगी। हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। मृतक के शरीर पर हल्के जख्म के निशान है लेकिन इससे युवक की मृत्यु हुई है या नहीं यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा।