Search
Close this search box.

प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अनुश्रवण संबंधित समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

निभाष मोदी, भागलपुर

आज प्रमंडलीय आयुक्त श्री प्रेम सिंह मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भागलपुर एबम मुंगेर प्रमंडल से संबंधित जिलो के साथ विभिन्न बिंदुओं यथा:भूमि विवाद संबंधित मामलों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति,मद्य निषेध अभियान के तहत निर्धारित कार्यो यथा:शराब विनष्टीकरण, राज्यशात किए गए वाहनों एवं उनके नीलामी की अद्यतन स्थिति,पंचायत निर्वाचन के निमित विधि व्यवस्था के समुचित संधारण हेतु की गई कारवाई के संबंध में विस्तृत समीक्षा की एवं समीक्षा क्रम में उपयुक्त दिशा निदेश दिए गए।भूमि विवाद संबंधित मामलों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि भागलपुर जिला द्वारा लगभग तीन सौ नौ मामलो का निष्पादन किया गया है।शेष मामलो को अविलंब निष्पादित करने एवं निष्पादन प्रतिशत में तेज़ी लाने हेतु आवश्यक कारवाई का निदेश दिवा गया है।संबंधित अन्य जिलों को भी भूमि विवाद संबंधित शेष मामलो को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निदेश दिया गया है।मद्य निषेध अभियान अंतर्गत शराब विनष्टीकरण की अद्यतन स्थिति,राज्यशात किए गए वाहनों की नीलामी की वर्तमान स्थिति,अधिहरण वादों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति समीक्षा क्रम में भागलपुर सहित सभी संबंधित जिलो को उक्त बिंदुओं के क्रियान्वयन में और तेज़ी लाने का निदेश दिया गया है।समीक्षात्मक बैठक के दौरान पंचायत निर्वाचन के निमित विधि व्यवस्था के समुचित संधारण के दृष्टिकोण से उपयुक्त दिशा निदेश दिए गए।
उक्त बैठक से पूर्व आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अनुश्रवण से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।विस्तृत समीक्षा क्रम में योजना के नियमित समीक्षा,अपर समाहर्ता एवं अन्य स्तरों पर योजना से संबंधित लंबित आवेदनो के अविलम्ब यथोचित समाधान,योजना अंतर्गत पुनर्विचार हेतु प्राप्त आवेदनों को तय समयसीमा में निष्पादित करने का निदेश दिया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें