नरेश टिकैत ने किया पहलगाम के शहीदों का अपमान, भाजपा किसान मोर्चा ने फूंका पुतला!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

जहानाबाद भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत द्वारा पहलगाम आतंकी हमले पर दिए गए कथित विवादास्पद बयान को लेकर मंगलवार को जहानाबाद के अरवल मोड़ पर भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नरेश टिकैत का पुतला दहन कर उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे बीजेपी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने टिकैत के बयान को शहीदों के बलिदान का अपमान बताया। उन्होंने कहा, “पहलगाम हमले में हमारे देश के वीर जवान शहीद हुए और ऐसे समय में इस प्रकार का बयान देना न केवल निंदनीय है, बल्कि यह सीधे-सीधे राष्ट्रविरोधी मानसिकता को दर्शाता है।”
विनोद कुमार ने सरकार से मांग की कि नरेश टिकैत के खिलाफ तत्काल देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि किसान मोर्चा शहीदों के सम्मान के लिए राज्यव्यापी आंदोलन करेगा और जब तक टिकैत माफ़ी नहीं मांगते, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और कहा कि वे शहीदों के अपमान को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें