मुंगेर में महादंगल प्रतियोगिता का आयोजन, देशभर के पहलवानों ने दिखाया दम!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

मुंगेर के सजुआ पंचायत में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन, देशभर के पहलवानों ने दिखाया दम

-मुंगेर: असरगंज प्रखंड के सजुआ पंचायत अंतर्गत सर्वोदय मध्य विद्यालय के पास कुशहा पोखर के समीप दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। देर शाम तक चले इस आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से आए पहलवानों ने अपने दमखम और दांव-पेंच से दर्शकों का मन मोह लिया।इस दंगल में दिल्ली, उत्तर प्रदेश (गोरखपुर, लखनऊ, इलाहाबाद), बिहार (कैमूर, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर) से नामचीन पहलवानों ने भाग लिया। गोरखपुर से बबन पहलवान, शहाबुद्दीन, मुंगेर से हेरु दियारा के सुशील पहलवान, खगड़िया से जावेद पहलवान, भागलपुर गोसाई दासपुर से फोटो पहलवान, चौरगांव से लक्ष्मण पहलवान, तथा सजुआ गांव से टीपू, धर्मवीर, सुनील पहलवान आदि शामिल थे।
निर्णायक की भूमिका में फूलो पहलवान और अबोध पहलवान रहे, जबकि नित्यानंद यादव ने उद्घोषक के रूप में कार्यक्रम को जीवंत बनाया। ब्रह्मदेव दास ने ढोल बजाकर पहलवानों का हौसला बढ़ाया।कार्यक्रम के दौरान पूर्व उपमुखिया सदानंद सिंह ने प्रतिभागी पहलवानों को नगद पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।राजू महाराणा, मोनू पहलवान, सोनू पहलवान, सुधीर पहलवान जैसे कई स्थानीय पहलवानों के मुकाबले दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पैक्स अध्यक्ष जय किशोर यादव, रसधारी यादव, अधिवक्ता संजीव कुमार रमन, मनीष कुमार सहित कई स्थानीय युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।

बाइट- भरोसी यादव रिटायर दरोगा
बाइट- पवन पहलवान उत्तर प्रदेश
बाइट- जावेद पहलवान खगड़िया
बाइट- फूलों पहलवान निर्णायक

Leave a Comment

और पढ़ें