रिपोर्ट- सुमित कुमार!
30 अप्रेल से शुरू होगी गृह रक्षक अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच। 17526 पुरुष व महिला अभ्यर्थी जांच में होंगे शामिल। 30 अप्रैल से 15 मई तक पुरुष अभ्यर्थियों की होगी जांच। महिला अभ्यर्थियों की जांच 16 से 19 मई के बीच होगी। जिलाधिकारी व एसपी ने पोलो मैदान का किया निरीक्षण
मुंगेर : गृह रक्षक अभ्यर्थियों के नामांकन को लेकर अभ्यर्थियों के शारीरिक क्षमता की जांच कल शुरू पोलो मैदान में हो रही है इसको लेकर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एसपी सैयद इमरान मसूद ने पोलो मैदान का निरीक्षण किया। इस मोके पर जिलाधिकारी ने कहा गृह रक्षा वाहिनी अभ्यर्थियों के शारीरिक सक्षमता जांच को स्वच्छ, पारदर्शी व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा की शारीरिक सक्षमता जांच 30 अप्रैल से शुरू होगी तथा 19 मई तक चलेगी। इसके तहत पुरुष अभ्यर्थियों की जांच 30 अप्रैल से 15 मई के बीच संपन्न कराई जाएगी। इसमें कुल 14219 अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसी प्रकार 16 से 19 मई तक महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता जांच होगी। इसमें कुल 3307 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। दोनों मिलाकर कुल 17526 अभ्यर्थी इस जांच में हिस्सा लेंगे। डीएम ने बताया की इस बार दौड़ अभियार्थी आरएडीआई मशीन पहनकर करेंगे जिससे ये पता चल पायेगा अभियर्थी कितना दौड़े है।
एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया की दो पालियों में होने वाली शारीरिक सक्षमता जांच के तहत पहली पाली सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 12 बजे से रात आठ बजे तक होगी। उन्होंने कहा अभ्यर्थी के अलावा पोलो मैदान किसी का इंट्री नहीं है उन्होंने बताया की पोलो मैदान में 150 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
वहीं इस मोके पर आज पोलो मैदान में अभ्यर्थियों के साथ ट्रायल किया गया जिसमें काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाया