:- रवि शंकर अमित!
-बाढ़ अनुमंडल के भटगांव में एक लड़की ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। खुशी ( उम्र 16वर्ष) सुबह से कमरे में बंद थी। उसके पिता अथमलगोला में गर्ल्स हाइस्कूल में प्रभारी हैं। खुशी की मां को लगा कि वह कमरे में पढ़ रही होगी। वह कमरे में पहले भी ऑनलाइन कोचिंग क्लास करती थी। उन्होंने एक दो बार दरवाजा खुलवाने का प्रयास भी किया, लेकिन खुशी ने कमरा नहीं खोला। स्कूल से आने के बाद जब पिता ने बेटी के कमरे में वेंटीलेशन से झांक कर देखा, तब पंखा झुका हुआ था। उन्होंने बाढ़ थाने में इसकी शिकायत की, तब उन्हें कमरे का दरवाजा तोड़ देने के लिए कहा गया। इसके बाद उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर फोन किया। कॉल मिलते ही तुरंत रिस्पॉन्स करते हुए 112 नंबर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। कमरे का गेट तोड़ा गया, तो बच्ची को कमरे में पंखे से लटके देखा। लड़की के दोनों पैर बेड पर ही लटके थे। खुशी के पिता गणेश प्रसाद ने बताया कि वह पढ़ने में बहुत अच्छी थी। कुछ दिनों से उसको फोन करने पर बराबर फोन इंगेज आता था। अगर कोई प्रेम प्रसंग का मामला है, तब पुलिस को इस एंगल से भी जांच करनी चाहिए।
Byte- गणेश प्रसाद, मकानमालिक
Byte – राकेश कुमार, ASP
Byte – माता/पिता




