रिपोर्ट- अमित कुमार!
“पटना से बड़ी खबर — केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल आज पटना पहुंचे हैं। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित दलित समागम कार्यक्रम में वह शिरकत करेंगे। देखिए पूरी रिपोर्ट।”
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल आज पटना पहुंचे हैं। वह बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर आयोजित दलित समागम कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम पटना के मिलर स्कूल परिसर में आयोजित किया गया है।
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए अर्जुन मेघवाल ने कहा कि बाबा साहेब का संदेश जन-जन तक पहुंचाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के आदर्शों को जनमानस तक ले जाना हम सभी की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों और गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति रहने की उम्मीद है।
अर्जुन मेघवाल, केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार
“इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का संदेश जन-जन तक पहुंचे। हमें उनके आदर्शों को समाज के हर वर्ग तक ले जाना है।”
“तो पटना में आज दलित समागम के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल की उपस्थिति से आयोजन को नई ऊर्जा मिलेगी। आगे की अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ।”




